मीटर बाइपास कर विद्युत चोरी में तीन पर प्राथमिकी
बिक्रमगंज, निज संवाददाता। खुटहां गांव के अजय सिंह पर 31200, जीतन सिंह पर 12169 व कामता सिंह पर 8098 कुल 51467 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। संझौली थाना क्षेत्र के मंझौली में एसटीएफ के नेतृत्व में स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर की जांच की गयी। इस दौरान तीन लोगों को मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। मामले में खुटहां गांव के अजय सिंह पर 31200, जीतन सिंह पर 12169 व कामता सिंह पर 8098 कुल 51467 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर का सघन जांच की जा रही है। जांच दल में एसटीएफ के सहायक विद्युत अभियंता परवेज आलम, जेई संझौली प्रमुदित रक्त पटेल के अलावे क्षेत्रीय मिस्त्री कमालुद्दीन अंसारी, रामअवधेश प्रजापति शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।