ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत
पेज तीनि ि ेके ेकेक किेकेि ेकि के किेि ेक िकेिेक ि ेकि ेकि ेकिेकिक ेिक ेि ेककि ेि ेकि ेककि े िकेिक ेिक ेकि ेकि ेि केिेक
रोहतास, हिन्दुस्तान टीम। रोहतास थाना क्षेत्र के तेलकप मोड़ के समीप तेज रफ्तार के ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कमरुद्दीन अंसारी 70 वर्ष पिता हनीफ अंसारी ग्राम कर्मा के रूप में हुई। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा रोहतास थाने को दी गई। सूचना पर पहुंची रोहतास थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कमरूद्दीन अपनी दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी बंजारी की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल पोस्टमार्टम में भेजा गया है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर जब्त कर मालिक की पहचान की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।