Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsDue to Apna 39 s indifference the garbage shop in the company inn

नप के उदासीनता से कंपनी सराय में लगा कचरे का अंबार

(पेज चार के लिए) ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 30 Oct 2020 05:20 PM
share Share
Follow Us on

सासाराम। सासाराम शहर के कंपनी सराय मोहल्लों में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है। नगर परिषद की उदासीनता की वजह से पूरे मोहल्ले में जगह जगह कचरा फैला है। कचरों की वजह से सड़कों पर आने जाने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी सराय के निवासियों का कहना है कि एक तो मोहल्ले के प्रवेश द्वार पर ही कई निजी अस्पताल बन गये हैं। इससे हमेशा मरीजों का जमावड़ा लगा रहता है। उसके बाद मोहल्ले में जगह जगह कचरों के कारण संक्रामक रोग फैलने का डर हमेशा सताता है।

कंपनी सराय निवासी अनिमेष ने कहा कि अब मोहल्ले में रहना मुश्किल हो गया है। ऐसे में हम कोरोना संक्रमण से कब तक बचेंगे? यही सोचकर हमें डर लग रहा है। वहीं, बंटी पाठक ने कहा कि मोहल्ले में कई जगहों पर कूड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें