जीएनएम के साथ मारपीट में डीएम ने की चिकित्सक को शो-कॉज

सासाराम। निज प्रतिनिधि अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 19 May 2021 06:50 PM
share Share

सासाराम। सदर अस्पताल की जीएनएम के साथ मारपीट मामले में डीएम ने संज्ञान लिया है। मामले में डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने जीएनएम के साथ कथित मारपीट करने वाले नेत्र चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार को शो-कॉज जारी किया है। शो-कॉज का जवाब तीन दिनों के भीतर देने का निर्देश दिया है व कहा है कि क्यों नहीं आपके लापरवाही पूर्ण व्यवहार के लिए आपकी संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जाए।

जारी शो-कॉज में डीएम ने पूछा है कि 16 मई को आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत जीएनएम अर्चना कुमारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला अपराध की श्रेणी में आता है। आपके इस कृत्य से आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत अन्य कर्मियों का मनोबल गिरता है। आप समय से कभी भी काम पर नहीं आते हैं। साथ ही दायित्वों का सही निर्वहन करते हैं। मरीजों का उपचार करने में आपकी कोई अभिरूचि नहीं दिखती है। मरीजों के साथ आपका व्यवहार चिकित्सक के अनुकूल नहीं है। आपके कार्य के प्रति मरीजों व उनके परिजनों में रोष रहता है। जिसकी शिकायत कई बार मरीजों के परिजनों ने पहले भी उच्चाधिकारियों से की है। आप एक नेत्र चिकित्सक हैं। परंतु आप अपने सेवाकाल में इसका लाभ आमजनों को नहीं दिया है। उच्चाधिकारियों के आदेश का भी आपने उल्लंघन किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि आप कार्य के प्रति लापरवाह हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें