किसानों ने सीखे डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स के गुर
कहा- प्रशिक्षण से गुणवत्तापूर्ण कृषि आदानों की पहुंच सुनिश्चित करने व कृषि विस्तार सेवाओं को मजबूत करने करने में मिलेगी मदद

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में गुरुवार को डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स (डाईसी) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम हैदराबाद के मैनेज संस्थान द्वारा अनुमोदित व प्रबंधित है। इस मौके पर केवीके की वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ. शोभा रानी ने कहा कि यह प्रशिक्षण किसानों तक गुणवत्तापूर्ण कृषि आदानों की पहुंच सुनिश्चित करने तथा कृषि विस्तार सेवाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वहीं सभी प्रतिभागी खाद, बीज, दवा इत्यादि के लाइसेंस लेने के पात्र माने जाएंगे। हैदराबाद के संस्थान मैनेज द्वारा वर्तमान लाइसेंस डीलरों व नए डीलर बनने के इच्छुक लोगों के लिए एक वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।