धनतेरस पर बाजारों में धन की धमक से व्यापारी खुश
अनुमंडल क्षेत्र की बाजारों से लोग खरीदकर घरों में लेकर गए ढेर सारी खुशियां िकेकि ेिेक ेकििेक िेक ेिकि ेक ेकिि ेकि ेकेकि िेककेि किे िेकिेकेकि ेकि ेकि ेकि ेक ेकि
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 29 Oct 2024 06:01 PM
Share
बिक्रमगंज, निज संवाददाता। इस वर्ष अनुमंडल की बिक्रमगंज, संझौली, काराकाट, नासरीगंज, दावथ, सूर्यपुरा, राजपुर आदि प्रखंडों की प्रमुख बाजारों में मंगलवार को इस बार दीपावली से पहले धनतेरस पर जमकर खरीदारी हुई। व्यापारी भी मान रहे हैं कि बाजार में धनतेरस पर वास्तव में धनवर्षा हुई है। सबसे अधिक खरीदारी सर्राफा और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में देखने को मिली। हालांकि इस बार दो दिन धनतेरस होने के चलते बाजार में हुए कारोबार की सही स्थिति नहीं पता चल पाई है। पिछले करीब तीन से चार साल में पहली बार इस बार बाजार में धनतेरस और दीपावली की रौनक देखने को मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।