डीजीपी को आवेदन देकर आरोपित को गिरफ्तारी की लगायी गुहार
सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 19 Jan 2025 08:00 PM
सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता नगर थाना के एक मामले में गिरफ्तारी नहीं होने के कारण डीजीपीसे शिकायत की गई है। शहाना प्रवीन ने डीजीपी को आवेदन देकर कहा है कि नगर थाना कांड संख्या 384/2024 के आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई। बालकि अनुसंधान कर्ता द्वारा आरोपित को बचाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।