विकास शिविर में कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
सूर्यपुरा, एक संवाददाता। वास भूमि के लिए 38, पेंशन के एक, उज्ज्वला योजना के चार, नली-गली के चार, आवास योजना के नौ तथा टोला सम्पर्क पथ

सूर्यपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को दो पंचायतों में विकास शिविर आयोजित किये गये। जिसमें पांच दर्जन से अधिक आवेदन मिले। कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बीडीओ तेज बहादुर सुमन ने बताया कि महादलित टोलो में विकास शिविर आयोजित कर सरकार की 22 प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। योजना से वंचित से आवेदन लिए जा रहे हैं। बताया शिवोबहार पंचायत की धवई तथा बलिहार पंचायत की चवरिया में विकास शिविर में आवेदन लिये गए। शिविर प्रभारी के रूप में जीविका प्रबंधक कुमार गौरव तथा पंचायती राज पदाधिकारी अभय कुमार सिंह थे। बताया शिविर में धवई में वास भूमि के लिए 38, पेंशन के एक, उज्ज्वला योजना के चार, नली-गली के चार, आवास योजना के नौ तथा टोला सम्पर्क पथ के लिए एक कुल 57 आवेदन मिले।
वहीं चवरिया में 32 आवेदन मिले। जिसमें 10 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के मामले थे। 10 में से 8 का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। शिविर का निरीक्षण पीजीआरओ त्रिलोकीनाथ सिंह ने किया। मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।