अगलगी में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग
नोखा। एक संवाददाता ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब
नोखा। बादयोगा,रूपीपुर,नोनसारी टोला व बलिगांवा के बधार में सैंकड़ों एकड़ खेतों में लगी रबी की फसल के जलने को लेकर किसान मजदूर सभा ने दुख जताते हुए पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग प्रशासन से की है। अभाकिम सभा के जिला इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार, प्रखंड के उप प्रमुख संतोष कुमार सिंह, पिन्टू कुमार, विश्वनाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, राजद नेता श्यामलाल सिंह,कृष्णा सिंह आदि ने अगलगी से प्रभावित किसानों के जले खेतों का जायजा लिया और प्रभावित किसानों को आपदा राहत कोष से प्रति किसान 25-25 हजार रुपया क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।