Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsCyber Fraud Alert Fake WhatsApp Profile of SP Roshan Kumar Detected

रोहतास एसपी रौशन कुमार के प्रोफाइल फोटो के साथ बनाया वाट्सएप प्रोफाइल

(युवा पेज की बॉटम)ले एक वाट्सएप नंबर से मैसेज एवं वाट्सएप कॉल आने की जानकारी सामने आई है। 9179081113 मोबाइल नंबर से एक वाट्सएप प्रोफाइल

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 8 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
रोहतास एसपी रौशन कुमार के प्रोफाइल फोटो के साथ बनाया वाट्सएप प्रोफाइल

सासाराम, नगर संवाददाता। रोहतास एसपी रौशन कुमार के प्रोफाइल फोटो के साथ एक वाट्सएप नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है। मामले की जानकारी होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर साइबर थाने पुलिस जांच में जुट गई है। वाट्सएप नंबर धारक की पहचान की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत कुछ दिनों से एसपी रोहतास के प्रोफाइल फोटो और नाम वाले एक वाट्सएप नंबर से मैसेज एवं वाट्सएप कॉल आने की जानकारी सामने आई है। 9179081113 मोबाइल नंबर से एक वाट्सएप प्रोफाइल बनाया गया है। जिसमें एसपी रौशन कुमार की तस्वीर लगाई गई है। साथ ही अंग्रेजी में एसपी रौशन कुमार लिखा भी गया है।

वाट्सएप नंबर को बिजनेश एकाउंट के रूप में बनाया गया है और इसे मई 2024 में एक्टिवेट किया गया है। मामला सामने आने के बाद एसपी ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। एसपी ने कहा कि वो अपने ऑफिशल मोबाइल नंबर 9431822978 के अलावा कभी किसी और नंबर से वाट्सएप इस्तेमाल नहीं करते हैं। बताया कि सिर्फ नॉर्मल कॉलिंग के लिए 6202739677 इस्तेमाल करता हूं क्योंकि बीएसएनएल का नेटवर्क प्रॉब्लम रहता है। एसपी ने कहा कि यह साइबर फ्राड का मामला है। मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। कहा कि साइबर अपराध के मामले में सतर्कता ही बचाव है। इसलिए सभी लोगों से अपील कर दी गई है। नंबरधारक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इस नंबर से कुछ लोगों को मैसेज और कॉल कर कनटेक्ट करने की कोशिश की गई है। लेकिन, किसी फ्राड का मामला सामने नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें