बिजली चोरी में पांच पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी
अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता।के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया कि मुड़यार निवासी सुनैना देवी पर 11804 रुपये व निर्मला देवी पर 6767 रुपये, कौपा

अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ डेहरी राजमुन्नी कुमारी के नेतृत्व में कई गांवों में छापेमारी की गई। इस दौरान पांच लोग अवैध बिजली का उपयोग करते पकड़े गए। कनीय अभियंता के आवेदन पर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि विद्युत कनीय अभियंता शुभेंदु कुमार के आवेदन पर पांच लोगों पर चोरी से बिजली जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया कि मुड़यार निवासी सुनैना देवी पर 11804 रुपये व निर्मला देवी पर 6767 रुपये, कौपा निवासी अमरजीत कुमार पर 6966 रुपये, नावाडीह निवासी रामप्रवेश साह पर 17414 रुपये, गम्हरिया निवासी जनन्त अंसारी पर 19572 रुपये जुर्माना किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।