Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsCow Vigilantes Rescue 49 Cows Four Traffickers Arrested in Bihar

कंटेनर पर लदी 49 गायों को किया पुलिस के हवाले

कंटेनर चालक समेत चार पशु तस्करों को भेजा जेल तस्करों से बरामद की गई गायों को सासाराम स्थित श्रीकृष्ण गोशाला भेजा डेहरी,

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 4 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
कंटेनर पर लदी 49 गायों को किया पुलिस के हवाले

डेहरी, एक संवाददाता। डालमियानगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड छोटी नहर के समीप शनिवार रात गौरक्षा वाहिनी की टीम ने कंटेनर पर लदी 49 गायों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने मवेशी लदा कंटेनर को जब्त कर चालक समेत चार पशु तस्करों को गिरफ्तार की है। हालांकि गौरक्षा वाहिनी सदस्यों ने सूचना के बाद भी पुलिस के देर से पहुंचने पर नाराजगी जताई। वहीं तस्करों से बरामद 49 गायों को श्रीकृष्ण गोशाला सासाराम भेजा गया। बताया जाता है कि गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, जिला मंत्री कृष्ण कुमार सिंह, आलोक कुमार, महामंत्री सुनील कुमार व सासाराम प्रखंड अध्यक्ष रितेश कुमार को सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर गायों को कंटेनर के माध्यम से मोहनिया से औरंगाबाद की ओर ले जाया जा रहा है।

मिली सूचना के बाद गौ रक्षा की टीम कोल डिप्पो छोटी नहर के समीप पहुंची व कंटेनर को रूकवाया। कंटेनर के बंद दरवाजे को खोलने को कहा। गेट खुलते ही कंटेनर में ठूंस-ठूंस कर भरी गई गायों को देखकर इसकी सूचना डालमियानगर थानाध्यक्ष और एएसपी को दी। वहीं वाहिनी के पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना था कि थानाध्यक्ष ने फोन पर पूछा कि आप किस अधिकार से गाय लदे कंटेनर को पकड़ते हैं। जब सदस्यों ने पशु तस्करों के होने की बातें कह थानाध्यक्ष को आने को कहा। तब उन्होंने कहा कि आप लोग पशु तस्कर पकड़े हैं, कोई आतंकवादी नहीं। इस दौरान गौ रक्षा वाहिनी ने इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। इसके बाद पहुंचे थानाध्यक्ष ने कंटेनर से गायों को निकलना शुरू किया। देखा कि कंटेनर के अंदर गायों के बीच दुबककर तीन पशु तस्कर छिपे हुए हैं। जिसे थानाध्यक्ष ने बाहर निकाला। थानाध्यक्ष ने 49 गायों को सासाराम गौशाला को सौंप दी। जबकि कंटेनर जेएच 11 एके को जब्त कर चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पशु तस्करों में कैमूर जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत भिलौरी निवासी कैफ कुरैशी, साबिर कुरैशी, कैमूर जिला के चैनपुर निवासी शेख़ जशीम तथा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला के अहरौरा निवासी निहालुद्दीन कुरैशी शामिल हैं। चालक ने बताया कि वह मोहनिया से कंटेनर में गाय लेकर औरंगाबाद के साजिद को देने वाला था। अब वह कहां लेकर जाता, उसे पता नहीं है। इधर गौ रक्षा वाहिनी सदस्यों का कहना था कि उन लोगों द्वारा कई बार इस तरह के बेहतर काम किए गए हैं, किन्तु पुलिस शाबाशी की बाजाय असहयोगात्मक रवैया अपनाती है। थानाध्यक्ष सुशांत मंडल में बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। फोटो नंबर- 12 कैप्शन- गिरफ्तार चार पशु तस्कर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें