डेहरी नप क्षेत्र में बरसात पूर्व नहीं हुई मुख्य नालों की सफाई
(पेज चार के लिए) अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 21 May 2021 07:00 PM
डेहरी। वर्षा ऋतु के आगमन से पूर्व डिहरी नगर परिषद द्वारा शहर के मुख्य नालों की सफाई नहीं करायी जा रही है। इससे बरसात में जल जमाव की समस्या का सामना शहरवासियों को करना पड़ेगा। हालांकि नगर विकास विभाग सभी नगर निकायों को वर्षा ऋतु के पूर्व मुख्य नालों की सफाई कराने का निर्देश प्रत्येक वर्ष देता है, लेकिन उसका अनुपालन सिर्फ कागज पर कर दिया जाता है। नप ने वैसे तो शहर की सफाई का जिम्मा एक एनजीओ को सौंप दिया है। लेकिन, मुख्य नालों की सफाई का कार्यभार नगर परिषद के जिम्मे ही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।