विद्यालयों में शुरू हुई 11वीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा
युवा पेज िकेकििकेिेक ेकिि ेक िेकि ेकि ेकेि के किे कि ेकिेकि ि ेकिेक िेक ेकि ेि क ेकि िेक ेकििेक िेकेकि ि ेकिेकेकि
सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 11वीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा शनिवार से शुरू गई। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के 11.30 बजे तक आयोजित की गई। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 12.45 बजे से दिन के 2.15 बजे तक ली गई। पहले दिन प्रथम पाली में विज्ञान विषय के छात्रों की भौतिकी, कॉमर्स की उद्यशीलता व कला के छात्रों की दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। वहीं द्वितीय पाली में रसायान विज्ञान, अकाउंटेंसी व राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। विज्ञान के छात्र भौतिकी व रसायन विज्ञान के प्रश्न में उलझे रहे। जबकि कला के छात्रों ने बताया कि प्रश्न आसान थे। वहीं कॉमर्स के छात्रों ने कहा कि अकाउंटेंसी में प्रश्न घुमावदार थे। डीईओ मदन राय ने बताया कि प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त संपन्न हुई। परीक्षा का समापन 30 नवंबर को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।