सड़क हादसे में बाल-बाल बचे काराकाट के बीडीओ
(पेज तीन) ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब
काराकाट, एक संवाददाता। इटवा बाल स्थित राइस मील के समीप सोमवार की सुबह चुनाव ड्यूटी में भ्रमण के दौरान बीडीओ सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। जिसमे बीडीओ व ड्राइवर सहित एक अन्य घायल बताए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि काराकाट में तीन तारीख को पैक्स चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसको लेकर बीडीओ सुबह बूथ पर जा रहे थे। इसी बीच अचानक उनके गाड़ी की सामने से एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमे बीडीओ की वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि बीडीओ के चालक ट्रक से बचने का काफी प्रयास किया। लेकिन स्टेरिंग फेल हो जाने की वजह से गाड़ी को नियंत्रण नही कर पाया। जिससे सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसा इतना जोरदार था की बीडीओ की सरकारी गाड़ी की परखच्चे उड़ गए। घटना में घायल ड्राइवर रितेश कुमार व लोरीबंध गांव निवासी स्वर्गीय ललन सिंह के पुत्र रंजीत सिंह बताए जा रहे हैं। दोनो घायलों की इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है। बीडीओ राहुल कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए तीन दिसंबर को मतदान होनी है। जिसको लेकर मतदान केंद्र पर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि गाड़ी की स्टेरिंग फेल होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो बैठा। जिससे सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमे चालक सहित एक अन्य घायल हो गए हैं। जिनका इलाज सासाराम में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।