फर्जी हस्ताक्षर करके निकाली राशि
करगहर। एक संवाददाता ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग
करगहर। कल्याणपुर के पंचायत सचिव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर करके वार्ड सदस्य की मानदेय राशि निकाल ली गई है। शुक्रवार को पंचायत के वार्ड संख्या तीन की वार्ड सदस्य मंजू देवी जब मानदेय राशि लेने के लिए पंचायत सचिव के पास पहुंची, तो पंचायत सचिव ने कहा कि अभी राशि नहीं आयी है। जबकि अन्य वार्ड सदस्यों को मानदेय की राशि भुगतान की जा रही थी। उसने जब भुगतान पंजी देखा तो आश्चर्यचकित रह गई। भुगतान पंजी पर उसका फर्जी हस्ताक्षर करके तीन हजार रुपए की राशि हासिल कर ली गई थी। वार्ड सदस्य ने बताया कि पंचायत सचिव बृज बिहारी प्रसाद द्वारा एक जनवारी 2019 से आज तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। पंचायत सचिव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर करके राशि निकालने के मामले में वार्ड सदस्य मंजू देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। करगहर थाना में भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।