प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान
नौहट्टा। एक संवाददाता अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ
नौहट्टा। प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में बीडीओ अनुराग आदित्य व थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत टीपा, बनाही, बलभद्रपुर, आनंदीचक, भदारा, बांदू, दारानगर, देवीपुर, शाहपुर आदि कई गांवों में कोविड-19 से बचाव के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने अभियान के तहत आमलोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव तथा दूसरों की सुरक्षा करने के उपाय बताए। लोगों को मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा अन्य जरूरी सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। गांव के विशिष्ट व्यक्तियों, मुखिया, बीडीसी वार्ड सदस्य पंच से संपर्क स्थापित कर कोरोना से बचाव हेतु आम लोगों को जागरुक करने की अपील की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।