Hindi NewsBihar NewsSasaram News323 polling stations set up in 22 panchayats of Dinara

दिनारा के 22 पंचायतों में बनाए गए 323 मतदान केंद्र

सभी मतदान केंद्रों का बीडीओ ने किया भौतिक सत्‍यापन ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब बब ब ब...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 2 March 2021 07:40 PM
share Share
Follow Us on

दिनारा। निज संवाददाता

पंचायत चुनाव का बिगुल भले ही नहीं बजा हो, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव को ले लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रहा है। आयोग के निर्देश पर अधिकारी गाइड लाइन के अनुसार पंचायत चुनाव संबंधी कार्यों को तेजी से करने में जुट गए हैं। इसके तहत मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अब मतदान केंद्रों की गणना का कार्य पूरा कर लिया गया।

प्रखंड में पिछली बार की तुलना में इस बार मतदान केंद्र निर्धारण में बूथों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कई बूथों की स्थिति में बदलाव हुआ है। 2016 के पंचायत चुनाव के सापेक्ष दो मतदान केंद्र बढ़ाये गए हैं। पिछली बार की तुलना में इस बार 20 हजार से अधिक मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

पहली बार प्रखंड में सभी मतदान केंद्र भवन में बनाए गए हैं। जर्जर भवन वाले आठ मतदान केंद्रों को समीप में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा पिछली बार नौ सहायक मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस बार सभी 323 मतदान केंद्र भवन में बनाए गए है। जिनमें महरोड़ व करहंसी के जर्जर भवन वाले सहकारिता केन्द्र व कचहरी भवन भानपुर सहित कुल 11 मतदान केन्द्रों के जगह बदले गये हैं। प्रखंड के बरूणा, किसनीपुर, पर्वतपुर व भानपुर में नल जल योजना के तहत बने पानी टंकी भवन में भी दूसरे भवन का विकल्प नहीं होने के कारण उसमें पहली बार मतदान केन्द्र बनाया गया है।

बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि आयोग के निर्देश पर सभी काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस बार में प्रखंड में एक भी चलंत मतदान केंद्र नहीं बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्र अपने भवन में है।

321 मतदान केंद्र थे 2016 में

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें