दिनारा में 22 हजार मास्क बांटे गए
दिनारा। निज संचसददाता v v v v v v v v v v v v x x x x x x
दिनारा। प्रखंड में सरकार के निर्देश पर सभी 22 पंचायतों के गांवों में मुफ्त में मास्क वितरण किया जा रहा है। अबतक कुल 36 सौ परिवार के बीच 22 हजार से अधिक मास्क का वितरण किया जा चुका है। अकोढ़ा पंचायत के 67 परिवार के बीच 402, अरंग, बलिया, चिल्हरूआ,जमरोढ़, समहुती , तेनुअज में छह सौ परिवार के बीच 3600, भानपुर में दो सौ परिवार के बीच 12 सौ, भड़सरा, भूई, करहंसी, राजपुर व सरांव में 750 परिवारों के बीच 4500, बिसिकला, करंज, मेदनीपुर में 750 परिवार के बीच 45 सौ, दिनारा में 402, गुनसेज व हरिवंशपुर में 334, महरोड़ में 167 व समहुती पंचायत में 67 परिवार के बीच मास्क का वितरण किया गया है।
यह जानकारी देते हुए बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि प्रखंड में अबतक जीविका से 54100 मास्क का क्रय किया जा चुका है। कुल 312 वार्ड में 22 हजार से अधिक मास्क बांटा जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।