दिनारा के 1,24,307 लाभुक को मुफ्त मिलेगा दो महीने का राशन
सभी पीडीएस दुकानदार को निर्देश जारी, पैसा लेने पर होगी कार्रवाई ब ब ब ब ब ब ब
दिनारा।सरकार ने मुफ्त में अनाज वितरण करने की घोषणा की है। प्रखंड में 23,714 परिवारों को मुफ्त में अनाज मुहैया कराया जाएगा। प्रखंड में अनाज का आवंटन हो गया है। अभी तक 40 दुकानदारो ने अनाज का उठाव किया है। यह जानकारी देते हुए बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि विभाग की सूची में शामिल गरीब परिवारों के बीच मुफ्त में वितरण करने के लिए इस सप्ताह के अंत तक अनाज का वितरण शुरू हो जाएगा। प्रखंड के सभी 106 जनवितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से गरीब परिवारों में प्रति परिवार तीन केजी चावल व दो केजी गेहूं मुफ्त में दिया जाएगा। मई एवं जून माह में हर परिवार को पांच किलो मुफ्त में अनाज मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।