Hindi Newsबिहार न्यूज़Samrat Choudhary says Nitish Government will give 12 lakh jobs before assembly elections

सम्राट चौधरी का ऐलान, विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी देगी नीतीश सरकार

  • भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सरकार 12 लाख नौकरी दे देगी।

वार्ता Tue, 4 Feb 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
सम्राट चौधरी का ऐलान, विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी देगी नीतीश सरकार

भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी वर्ष के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करने में तेजी से लग गए हैं। चौधरी ने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ने 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप कर फिर साबित किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करने के लिए तत्पर रहती है जबकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) राजनीतिक रूप से दिवालिया होकर केवल नीतीश कुमार के काम का श्रेय लूटने की कोशिश कर रहा है।

वित्त मंत्री का पद भी संभाल रहे सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है, न विकास का कोई रोडमैप। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों मे नवनियुक्त 6341 कनीय अभियंता और 496 अनुदेशकों समेत कुल 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। चौधरी ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी दे रही है और ढांचागत निर्माण, पर्यटन और हस्तशिल्प जैसे अनके क्षेत्रों में लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित कर रही है।

बिहार में नौकरी की बहार, CM नीतीश ने 6342 इंजीनियर समेत 6837 को दिया जॉइनिंग लेटर

सम्राट चौधरी ने कहा कि नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य में अब तक नौ लाख 13 हजार लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। 2005 से 2020 तक कुल 7 लाख 50 हजार लोगों को नौकरी दी गई थी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो कहते हैं, वो कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के परिवार को जनता के सामने अपनी वो उपलब्धि गिनानी चाहिए, जिस काम से उनके परिवार का नहीं, बिहार के गरीबों-युवाओं-महिलाओं का भला हुआ हो। उन्होंने कहा कि नौकरी देने का क्रेडिट नीतीश का है। इसे लालू परिवार हड़पने की कोशिश न करे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें