लालू ने बिना आरक्षण के पंचायत चुनाव कराए थे, एससी एसटी आंदोलन के बहाने उत्पात हो रहा : सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एससी एसटी आरक्षण में सब कोटा और क्रीमी लेयर के विरोध में किए गए भारत बंद को लेकर लालू प्रसाद यादव समेत विपक्ष के नेताओं:को जमकर घेरा।
एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुलाए गए भारत बंद पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने बिना आरक्षण के ही पंचायत चुनाव कराए थे। उनके राज में दलितों का नरसंहार होता था। सम्राट चौधरी ने आरोप लगाए कि आंदोलन के बहाने विपक्ष उत्पात कर रहा है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के संबंध में जो फैसला सुनाया, उस पर भारत सरकार कुछ नहीं करेगी। जब पीएम मोदी ने खुद इनकार कर दिया है और इस पर कैबिनेट की मुहर भी लग गई है, तब इस मुद्दे पर कोई आंदोलन और प्रदर्शन करने का औचित्य नहीं है।
भारत बंद को लेकर न्होंने कहा कि मुद्दा छिन जाने से बौखलाए विपक्ष ने आंदोलन के बहाने उत्पात किया। आरजेडी पर निशाना साधते हुए सम्राट ने कहा कि लालू यादव ने कभी दलितों और पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया। आरक्षण दिए बिना ही पंचायत चुनाव कराए। उनके शासन काल में दलितों के नरसंहार की घटनाओं से बिहार शर्मसार होता रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एससी एसटी आरक्षण में कोटा के अंदर कोटा नहीं बनाया जाएगा।