Hindi Newsबिहार न्यूज़Samrat Choudhary attacks Lalu Yadav says disturbance happening in the name of SC ST quota creamy layer movement

लालू ने बिना आरक्षण के पंचायत चुनाव कराए थे, एससी एसटी आंदोलन के बहाने उत्पात हो रहा : सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एससी एसटी आरक्षण में सब कोटा और क्रीमी लेयर के विरोध में किए गए भारत बंद को लेकर लालू प्रसाद यादव समेत विपक्ष के नेताओं:को जमकर घेरा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 Aug 2024 08:06 PM
share Share
Follow Us on

एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुलाए गए भारत बंद पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने बिना आरक्षण के ही पंचायत चुनाव कराए थे। उनके राज में दलितों का नरसंहार होता था। सम्राट चौधरी ने आरोप लगाए कि आंदोलन के बहाने विपक्ष उत्पात कर रहा है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के संबंध में जो फैसला सुनाया, उस पर भारत सरकार कुछ नहीं करेगी। जब पीएम मोदी ने खुद इनकार कर दिया है और इस पर कैबिनेट की मुहर भी लग गई है, तब इस मुद्दे पर कोई आंदोलन और प्रदर्शन करने का औचित्य नहीं है।

ये भी पढ़ें:भारत बंद को लेकर NDA में फूट, चिराग पासवान ने बंद का समर्थन किया, मांझी ने विरोध

भारत बंद को लेकर न्होंने कहा कि मुद्दा छिन जाने से बौखलाए विपक्ष ने आंदोलन के बहाने उत्पात किया। आरजेडी पर निशाना साधते हुए सम्राट ने कहा कि लालू यादव ने कभी दलितों और पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया। आरक्षण दिए बिना ही पंचायत चुनाव कराए। उनके शासन काल में दलितों के नरसंहार की घटनाओं से बिहार शर्मसार होता रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एससी एसटी आरक्षण में कोटा के अंदर कोटा नहीं बनाया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें