प्रेमिका ने दर्ज कराया केस, प्रेमी की शादी टूटी
मोहनपुर में एक युवक ने विवाह का प्रलोभन देकर एक युवती का यौन-शोषण किया और उसका गर्भपात कराया। युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद युवक की तय शादी टूट गई। युवती ने युवक और उसके परिजनों पर...

मोहनपुर, निसं। एक ऐसे प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक युवक के द्वारा विवाह का प्रलोभन देते हुए युवती का यौन-शोषण किया गया। इतना ही नहीं युवती का गर्भपात भी कराया गया। युवती द्वारा थाना में इस आशय की की एक प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद युवक की अन्यत्र तय शादी टूट गयी। प्राथमिकी में युवती ने प्रेमी और उसके परिजनों पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। थाने में दर्ज शिकायत में युवती ने बताया कि करीब सात साल पहले दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी। युवती के परिजनों ने युवक पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया।
शुरू में युवक के परिजनों ने शादी के लिए सहमति जताई। इसकी जानकारी जब युवती को लगी तो उसने प्रेम प्रसंग की पूरी बात उस लड़की के परिजनों को बता दी। इसके बाद युवक की शादी टूट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।