युवा दिवस पर अभाविप करेगी कार्यक्रमों का आयोजन
रोसड़ा में अभाविप की बैठक हुई, जिसमें 12 जनवरी युवा दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान, वृक्षारोपण, मिनी मैराथन और संदेश यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। हसनपुर इकाई द्वारा भी...
रोसड़ा, निसं। अभाविप जिला रोसड़ा की एक बैठक हुई। अध्यक्षता कॉलेज उपाध्यक्ष सौरभ कुमार राय ने की। इसमें 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर होने वाली साप्ताहिक कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। इस साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान सफाई अभियान, वृक्षारोपण, मिनी मैराथन, संदेश यात्रा आदि आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वहीं रोसड़ा जिला के हसनपुर इकाई द्वारा वृक्षारोपण, मिनी मैराथन, कबड्डी और क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मौके पर जिला सह संयोजक कौशल किशोर राय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रजा जायसवाल, कॉलेज सह मंत्री सुमंत कुमार, कौशल, सौरभ, विवेक, कपिल, साकेत शर्मा, अमन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।