जहिया सं कनियां भ गेलै बीपीएससी पास... पर ठहाके
हसनपुर में एक कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जहाँ युवा कवि अमित मिश्र ने अपनी कविता 'चवनप्राश' सुनाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ भास्कर ज्योति ने साहित्य की शक्ति पर जोर दिया। अन्य कवियों ने भी अपनी...
हसनपुर। करियन निवासी व साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त युवा कवि अमित मिश्र ने जैसे ही जहिया सं कनियां भ गेलै बीपीएससी पास, तहिया सं हमरा लेल बनलै ओ त चवनप्राश कविता सुनायी पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठा। मौका था देवधा पुरानी पोखर स्थित भागवत कथा समापन के उपरांत कवि सम्मेलन का। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ। मुख्य अतिथि रोसड़ा के सब-रजिस्ट्रार मैथिली के लब्ध प्रतिष्ठित युवाकवि डॉ भास्कर ज्योति ने साहित्ये मे अछि शक्ति जे जोड़ि सकैत अछि टूटल तार की प्रस्तुति से कलम के महत्व को दर्शाया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार चांद मुसाफिर ने की। उन्होंने जब' बीत गए सावन के मेह रे 'गाकर कोमल भावनाओं का इजहार किया तो सभी वाह वाह कह उठे।
मंच संचालन आचार्य विजयव्रत कंठ ने मैथिली रचना अपनाबियो उत्पाद स्वदेशी इ सुंदर व्यवहार यौ से राष्ट्रप्रेम का आह्वान किया। बेगूसराय बछवाड़ा से आये वरिष्ठ गजलकार डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी ने महलों की बात हो चुकी बहुत, दर्द झोपड़ी का लिखने दो से वंचित वर्ग की समस्या को उजागर किया। युवा शायर राहुल भारद्वाज ने कोई सरदार थे सच में कोई आजाद थे सच में के दमदार पाठ से वर्तमान आदर्शविहीन राजनीति पर तंज कसा। युवा गजलकार गौतम गुमनाम ने अगर मैं सच नहीं कहता खफा दुनिया नहीं होती पेश कर वाहवाही लूटी। नवोदित स्थानीय कवि कृष्ण कुमार ने कहा जिनका मैं इंतजार करता हूं वो किसी और की राह देखते हैं गाकर लोगों को झुमाया।
लीजेंड क्लासेज के निदेशक ऋषिराज ने स्वागत भाषण किया। धन्यवाद ज्ञापन कुश भारद्वाज ने किया। मौके पर चंदन कुमार राय,संजीत कुमार राय, राजाराम राय, शिवव्रत कंठ, अनिल सिंह, रंजीव सिंह, यशकांत कुमार राय, गोविंद चौधरी, प्रणव कुमार भारद्वाज, अखिलेश कुमार चौधरी, विपिन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।