तीन दिन से लापता युवक का नदी में उपलाता मिला
सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर स्थित जमुआरी नदी में मंगलवार को दिन में 11 बजे के बाद एक युवक का उपलाता शव देखने के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल...
सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर स्थित जमुआरी नदी में मंगलवार को दिन में 11 बजे के बाद एक युवक का उपलाता शव देखने के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। गोताखोरों की मदद से नदी से शव निकाले जाने के बाद मृत युवक की गांव के ही रामविलास सिंह के पुत्र 22 वर्षीय अजय कुमार सिंह उर्फ कारी सिंह के रूप में पहचान की गयी। वह पिछले तीन दिनों से घर से लापता था। जिसके बारे में परिजनों ने थाना में आवेदन दे रखा था। नदी से उसका शव मिलने के बाद कुछ लोग जहां आत्महत्या करने की आशंका जता रहे थे जबकि कुछ का कहना था कि किसी ने उसकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिया होगा। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे के बाद कुछ लोग नदी की ओर गये थे। उन्हीं लोगों की नदी में तैर रही युवक की लाश पर नजर पड़ी। उसके बाद उन्होंने अन्य ग्रामीणों को उसकी सूचना दी। जिसके बाद देखते ही देखते नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ गयी। बाद में ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर को बुलाकर नदी से लाश निकलवायी। जिसके बाद उसकी पहचान की जा सकी। इधर, नदी में शव मिलने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजवाया। मृत युवक के परिजनों ने बताया कि उक्त युवक तीन दिनों से अपने घर से गायब था। घर के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की। यहां तक कि नाते रिश्तेदारों के यहां भी उस्की तलाश की गयी। लेकिन कुछ पता नहीं चलने के बाद उसके पिता ने थाना में एक गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं युवक के मोबाइल खंगालने के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।