Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsWood shopkeeper dies due to electrocution shadow mourning

करंट लगने से लकड़ी दुकानदार की मौत, छाया मातम

थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया पंचायत के वार्ड-5 के कोदरिया गांव में पंचायत के सीमान चौक स्थित लकड़ी के दुकान में करंट लगने से 55 वर्षीय दुकानदार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 23 May 2021 10:12 PM
share Share
Follow Us on

विभूतिपुर। निज संवाददाता

थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया पंचायत के वार्ड-5 के कोदरिया गांव में पंचायत के सीमान चौक स्थित लकड़ी के दुकान में करंट लगने से 55 वर्षीय दुकानदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड 5 के ही स्वर्गीय हकरू शर्मा के पुत्र रामसुदीन शर्मा के रूप में की गई। घटना के संबंध बताया जाता है कि रामसुदीन आलमपुर कोदरिया के सीमान चौक स्थित वार्ड 5 में लकड़ी की दुकान करते थे। वे रविवार के दिन अपनी दुकान पर काम कर रहे थे। अधिक गर्मी के कारण स्टैंड पंखा का तार स्वीच बोर्ड में लगा रहे थे। उसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आकर वे गिर पड़े। कुछ ही पल बाद एक ग्राहक जलावन लेने आया तो दुकानदार को जमीन पर गिरा देख लोगों को जानकारी दी। उसके बाद सभी लोग दौड़ कर पहुंचे। तब तक उनकी स्थिति दयनीय बनी हुई थी। आनन-फानन में लोगों के सहयोग से परिजन विभूतिपुर सीएचसी ले गये जहां देखने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। घर पर लाश आने के बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं रामसुदीन के अच्छे स्वभाव के कारण गांव वाले भी इस घटना से रो रहे थे। मृतक के पत्नी तेतरी देवी, पुत्र बबलू कुमार, मिन्टू कुमार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। समाजसेवी विनोद पासवान, गणेश दास, मुकेश रजक सहित अन्य गणमान्य लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें