Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsWoman s Body Found in Budhi Gandak River Murder Investigation Underway

बूढ़ी गंडक में मिली महिला की लाश, हत्या का शक

खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन पंचायत में बूढी गंडक नदी के ढाब में एक महिला चांदनी कुमारी की लाश मिली। मृतका के भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया है, जिसमें पति और देवर को आरोपी बताया गया है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 23 Feb 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
बूढ़ी गंडक  में  मिली महिला की लाश, हत्या का शक

खानपुर। खानपुर थाना क्षेत्र की शोभन पंचायत स्थित बूढी गंडक नदी के ढाब में शनिवार को एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। शव की पहचान पंचायत के वार्ड 11 बसंतपुर गांव निवासी सिकंदर राम की पत्नी चांदनी कुमारी के रूप में हुई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इस घटना को लेकर गांव में लोगों के बीच जितने मुंह उतनी बातें हो रही है। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के संबंध में खानपुर उत्तरी पंचायत निवासी मृतिका के भाई सिकंदर राम ने 20 फरवरी को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें उसने पीट-पीट कर अपनी बहन की हत्या कर दिए जाने की बात कही थी। उसमें मृतका के पति एवं देवर को आरोपित किया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके घर की घेराबंदी कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इधर ग्रामीणों की चर्चाओं पर यकीन करें तो चांदनी को अपने देवर धर्मेंद्र राम से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद चांदनी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन के द्वारा दाह संस्कार के लिए उसे बुढ़ी गंडक नदी के ढाब में ले जाया गया था, लेकिन मायके पक्ष के लोग एवं

पुलिस के पहुंचने की भनक मिलने पर परिजन लाश को वहीं फेंक कर भाग निकले। पुूलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें