Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsWoman Accuses Family of Property Displacement and Threats in Mathurapur
महिला को मायके की संपत्ति से किया बेदखल
वारिसनगर की मोना सिंह ने अपने मायके वालों पर संपत्ति से बेदखल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मोना का कहना है कि एक सप्ताह पहले उसके परिवार ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 3 Nov 2024 10:50 PM
वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर वार्ड तीन व वर्तमान में बाजार समिति निवासी मोना सिंह ने मायके वालों पर संपत्ति से बेदखल करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उसने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि में अपनी सात वर्षीय पुत्री के साथ रहती हूं। एक सप्ताह पूर्व मेरे नैहर के लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर पूर्वजों की जमीन व संपत्ति से बेदखल कर दिया। अब सभी मेरी हत्या की साजिश रच रहे है। उसने भाई समेत कई लोगों को आरोपित किया है। थानध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन के अलोक में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।