हजारों की आबादी को सालभर से नहीं मिल रहा नल का जल
ताजपुर के कई गांवों में लोगों को एक साल से नल जल की सुविधा नहीं मिल रही है। फतेहपुर, मानपुरा, और सिरसिया के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। कुछ परिवारों ने मोटर लगाकर पानी की आपूर्ति की है, जिससे अन्य...
ताजपुर। प्रखंड के फतेहपुर, मानपुरा, सिरसिया, बंगरा, सरसौना, माधोपुर दिघरुआ आदि गांव के हजारों लोगों को सालभर से नल जल का पानी नहीं मिल रहा है। जिस कारण उन्हें पेयजल के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फतेहपुर वार्ड-4 के पछियारी डीह व योगी चौक के लोगों ने बताया कि उनके सालभर से भी अधिक समय से घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। दर्जनों परिवारों ने नल-जल की सप्लाई से जोड़कर अपने-अपने घर में मोटर लगा रखा है। जिस कारण अन्य लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। पछियारी डीह टोला में स्थित एकमात्र चालू चापाकल के पानी से रह रहकर दुर्गन्ध आने लगता है। स्थानीय लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बंगरा वार्ड-1 के संतोष कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह आदि ने बताया कि उनके यहां कई वर्ष पूर्व नल जल योजना शुरू होने के समय से ही कनेक्शन नहीं किये जाने से दर्जनभर परिवार आज भी नल जल सुविधा से पूरी तरह वंचित हैं। सिरसिया वार्ड-9 के विकास कुमार ने बताया कि उनके मोहल्ले में काफी दिनों से नल जल बेकार पड़ा है। पेयजल की सुविधा नदारद है।
मानपुरा वार्ड-7 में भी नल जल का कार्य आधा-अधूरा होने की शिकायत मिल रही है। कहीं घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है, कहीं काम अधूरा पड़ा है तो कहीं रिचार्ज खत्म है। लोगों का कहना है कि ठंड में तो किसी तरह काम चल जा रहा है गर्मी में तो संकट नासूर हो जाएगा।
इस बाबत बीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि रामापुर महेशपुर समेत कुछ जगहों पर नल जल की शिकायत दूर की गई है। बाकी जगहों पर भी नल जल की गड़बड़ी को ठीक कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।