Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsWard 32 Faces Severe Infrastructure Issues Residents Demand Urgent Action

सड़क पर अंधेरा व नाले पर स्लैब नहीं, हर वक्त गिरने का अंदेशा

वार्ड 32 की डॉ. जमाल गली में सफाई और सड़क की स्थिति बेहद खराब है। यहाँ के निवासियों ने सड़क टूटने, नाले के जाम, और खराब रोशनी की शिकायत की है। मेयर के घर के निकट होने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 19 Feb 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर अंधेरा व नाले पर स्लैब नहीं, हर वक्त गिरने का अंदेशा

वार्ड 32 की डॉ. जमाल गली का हाल बेहाल है। इन दिनों इस गली में ही नगर निगम के विकास की योजनाओं पर चर्चा होती है, कारण शहर की मेयर का घर इसी मोहल्ले में है। दूसरी तरफ शहर की सफाई की व्यवस्था संभाल रहे अधिकतर सफाईकर्मी भी इसी मुहल्ले के रहने वाले हैं। यहां के लोगों की दिनचर्या सुबह चार बजे से ही शुरू हो जाती है। लोग सुबह ही शहर की सफाई को लेकर निकल जाते हैं। लेकिन यहां की समस्याओं के समाधन को लेकर मेयर व निगमकर्मी संजीदा नहीं हैं। योगेन्द्र राम, सुरेन्द्र दास, दिनेश दास, अनिता देवी कहते हैं कि गली में जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस मुहल्ले में तकरीबन 250 से अधिक घर हैं। लोगों ने बताया कि मुहल्ले में आने वाली सड़क वर्षों पुरानी है। मुहल्ले का नाला जाम है, नाले के पानी की निकासी का इंतजाम नहीं है। जगह-जगह स्लैब टूट चुके हैं। इसमें गिरकर लोग घायल होते रहते हैं। मुहल्ले के कई लोगों का नाले में गिरने से पांव टूट चुका है। लोगों को घर से निकलने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है। रात में घर आते-जाते समय अपने पास टॉर्च रखना मजबूरी है। शांति देवी व कुंती देवी बताती हैं कि मुहल्ले का नाला जगह-जगह जाम है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। शिकायत करने पर भी इसके निदान को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। इससे लोगों को दिक्कत होती है। बारिश में स्थिति नारकीय हो जाती है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर पानी भर जाता है और स्लैब हटने से बने गड्ढे का लोगों को पता ही नहीं चल पाता है। इससे गिरकर लोग घायल होते रहते हैं। लोग शिकायत करके थक चुके हैं। सड़क किनारे लगी वेपर लाइट लंबे समय से खराब है।

रिश्तेदारों के घर रखते हैं वाहन

सड़क टूटी होने की वजह से विकास का काम इस मुहल्ले में बाधित है। रास्ते के कारण मुहल्ले के लोग चाहकर भी चारपहिया वाहन नहीं रख सकते हैं। सुनील कुमार कहते हैं कि मुहल्ले के कई लोगों ने दूसरे मुहल्ले में अपने रिश्तेदार के घर गाड़ी खड़ी कर रखी है। कहीं जाना होता है तो दूसरी गली से गाड़ी लेकर सड़क पर आना पड़ता है। फिर घर से पैदल निकल कर मुख्य सड़क पर आकर अपने वाहन में बैठना होता है। लोगों ने बताया कि करीब तीन साल पहले नल-जल की पाइप लगाने के लिए सड़क को खोद दी गई। मगर,पाइप नहीं बिछाई जा सकी। अंत में लोगों ने अपने खर्च से गड्ढे को मिट्टी से भर दिया, तब जाकर सड़क पैदल चलने लायक हो सकी। स्थिति ऐसी है कि अपने घर से कोई भी समारोह या आयोजन नहीं कर सकते। रिश्तेदार या मेहमान तक घर नहीं आना चाहते। मजबूरन मुहल्ले के लोगों को अतिरिक्त खर्च उठाकर शहर के होटल से ही कोई भी आयोजन कराना पड़ता है। इससे लोगों को शादी-ब्याह में अधिक खर्च करना पड़ता है।

-बोले जिम्मेदार-

संकरी गली होने के कारण यहां परेशानियां हो रही हैं। गली में जल्द ही स्लैब बदलने का कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। यही नहीं वेपर लाइट बदलने को लेकर भी व्यवस्था की जा रही है। कुछ दिनों में ही गली में व्याप्त सभी समस्याओं का हल हो जाएगा। -केडी प्रौज्ज्वल, नगर आयुक्त

सुझाव

1. सड़क की मरम्मत आवश्यक है। सड़क बनने तक स्लैब का निर्माण कराकर नाले को ढंका जाए, ताकि लोगों को नाले में गिरने से बचाया जा सके।

2. निगम प्रशासन को मुहल्ले के लोगों की सुधि लेनी चाहिए। सड़क व गली की सफाई के लिए वार्ड पार्षद की जिम्मेदारी निर्धारित करनी चाहिए।

3. मुहल्ले में लंबे समय से वेपर लाइट नहीं बदली गयी है। रात के अंधेरे में लोग सड़क पर बने गड्ढे में गिर जाते हैं। लाइट की व्यवस्था आवश्यक है।

4. निगम प्रशासन की ओर से नियमित रूप से नाला की सफाई करायी जाए, साथ ही कचरा उठाव की भी व्यवस्था करायी जानी चाहिए।

5. नगर निगम प्रशासन को समय पर टैक्स देते हैं। बावजूद इसके हमलोगों को अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं।

शिकायत

1. सड़क टूट चुकी है। सड़क के नाले का स्लैब कई जगह टूट गया है। इससे सड़क पर गड्ढा बन गया है। इसमें लोग गिरकर घायल होते रहते हैं।

2. निगम प्रशासन का इस मुहल्ले पर ध्यान नहीं है। सड़क व गली की नियमित सफाई नहीं होती है। कचरा सड़क किनारे ही रख दिया जाता है।

3. मुहल्ले में लंबे समय से वेपर लाइट खराब है। रात के अंधेरे में लोग सड़क पर बने गड्ढे में गिरकर घायल होते रहते हैं।

4. निगम प्रशासन की ओर से नियमित रूप से नाला की सफाई नहीं करायी जाती। साथ ही कचरा उठाव की भी व्यवस्था करायी जानी चाहिए।

5. नगर निगम प्रशासन को समय पर टैक्स देते हैं। बावजूद इसके हमलोगों को अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। वार्ड पार्षदों की जिम्मेदारी तय हो।

प्रस्तुति : अविनाश/विजय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें