Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsViolent Clash in Pusa Two Seriously Injured Over Construction Dispute

कांटी ठोकने के विवाद में मारपीट, दो गंभीर रूप से जख्मी

पूसा थाना के गढ़िया चौक के निकट शनिवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। विवाद का कारण घर निर्माण कार्य के दौरान दीवार में कांटी ठोकने को...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 30 Nov 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

पूसा, निज संवाददाता। पूसा थाना के गढ़िया चौक के निकट शनिवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनो पक्षों के एक एक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। गंभीर हालत में दोनो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना का कारण घर निर्माण कार्य के दौरान दिवाल में कांटी ठोकने को लेकर उपजा विवाद बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गढिया चौक के निकट स्थित उपेन्द्र महतो के घर में निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान कांटी ठोकने को लेकर कार्यरत मजदूर पंकज दास का पुत्र राजू कुमार एवं एक पड़ोसी से विवाद व मारपीट हो गई। घटना के बाद राजू कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। इस बीच गलत अफवाह के कारण बड़ी संख्या में लोग चौक पर जमा हो गये। बाद में राजू की पिटाई करने के आरोपी के घर घुसकर लोगों ने जमकर बबाल काटा एवं मारपीट की। घटना में रामचन्द्र महतो के पुत्र संदीप कुमार(43) गंभीर रूप् से जख्मी हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद जख्मी को इलाज के लिए समस्तीपुर अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर तनाव व्याप्त है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दोनो जख्मी इलाज चल रहा है। पुलिस शांति बनाये रखने के लिए चौकस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें