विभूतिपुर में जमीन रजिस्ट्री नहीं करने पर की मारपीट
विभूतिपुर। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के रोटगन्ना वार्ड 13 निवासी अरुण सिंह की पत्नी...
विभूतिपुर। निज संवाददाता
थाना क्षेत्र के रोटगन्ना वार्ड 13 निवासी अरुण सिंह की पत्नी चंद्रकला देवी ने मारपीट मामले में थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कहा है कि गांव के ही कुछ लोग उसके घर पर आ धमके और रंगदारी में जमीन नहीं लिखने पर एक सप्ताह में अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुन: विगत 11 मई की सुबह हमले की तैयारी कर आरोपियों ने उसके घर पर धावा बोल दिया। उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। बचाने पहुंचे पति और पुत्र को भी पीटा। ग्स्थानीय लोगों को जुटते देख आरोपी मौके से भाग निकले। जख्मी का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया। वहीं दूसरी ओर प्यारेलाल महतो के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने कुदाल और फरसा से सिर पर प्रहार कर जख्मी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें गांव के ही अरुण कुमार महतो, शंकर महतो, बिट्टू कुमार और चंद्रकला देवी को नामजद किया है। कहा है कि भूमि विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी। तभी आरोपी ने पत्नी, भाई पिता और उसको मारपीट कर जख्मी कर दिया। स्थानीय सीएचसी में इलाज हुआ। थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर कांड अंकित कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।