Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsVinod Mishra s 26th Death Anniversary Celebrated by CPI ML in Pusa

मनाई गई दिवंगत महासचिव विनोद मिश्र की बरसी

पूसा के दक्षिण हरपुर पंचायत में भाकपा माले के महासचिव विनोद मिश्र की 26वीं बरसी मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया और झंडोत्तोलन कर संकल्प सभा आयोजित की गई। कार्यकर्ताओं ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 18 Dec 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on

पूसा, निज संवाददाता। भाकपा माले के दिवंगत महासचिव विनोद मिश्र की 26वीं बरसी बुधवार को प्रखंड के दक्षिण हरपुर पूसा पंचायत में मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए झंडोत्तोलन कर संकल्प सभा आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार ने किया। मौके पर कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर प्रखंड सचिव नेे कहा कि दिवंगत नेता सर्वहारा आंदोलन के महानायक थे। वे हमेशा गरीबों के हित में आंदोलन करते रहे। आज भी वे वामपंथी क्रांतिकारियों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं। इस दौरान 9 मार्च 2025 को पटना में ‘बदलो बिहार महाजुटान रैली को ऐतिहासिक बनाने, सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों, अन्याय, उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया गया। मौके पर रौशन कुमार, महेश कुमार, रविन्द्र सिंह, दिनेश राय,अखिलेश सिंह, सुरेश कुमार, जितेन्द्र राय,भाग्यनारायण राय, अजय कुमार, शोभा देवी, मुन्नी कुमारी, शीला देवी, बिंदु देवी, सुशीला देवी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें