Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरVillagers rescued after firing by raising villagers

फायरिंग कर युवक को उठाया ग्रामीणों ने खदेड़ कर छुड़ाया

कल्याणपुर थाना के मुक्तापुर जूट मिल के 3 नंबर गेट के समीप से दो बाइक पर सवार चार युवकों ने फायरिंग कर के एक युवक का अपहरण कर लिया। लेकिन ग्रामीणों व पुलिस के पीछा करने पर युवक को छोड़ सभी भाग निकले।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 19 May 2020 07:26 PM
share Share

कल्याणपुर थाना के मुक्तापुर जूट मिल के 3 नंबर गेट के समीप से दो बाइक पर सवार चार युवकों ने फायरिंग कर के एक युवक का अपहरण कर लिया। लेकिन ग्रामीणों व पुलिस के पीछा करने पर युवक को छोड़ सभी भाग निकले। भागने के क्रम में एक बदमाश की बाइक छूट गयी, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस बाबत अपहृत युवक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें दो नामजद व दो अज्ञात पर जान मारने की नीयत से अपहरण की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

युवक भूषण राय मुक्तापुर निवासी रामचंद्र राय का पुत्र है। वह मजदूरी करता है। उसने बताया कि सोमवार देर शाम करीब 9:30 बजे बाइक से जूट मिल 3 नंबर गेट के समीप मोबाइल रिचार्ज कराने गया था। उसी समय अचानक दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। भूषण के विरोध करने पर बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी की। उसके बाद उसे बूढ़ी गंडक बांध से होकर बिरसिंहपुर की ओर भाग निकले। उसे बाइक पर बीच में बैठा कर ले जाते देख कुछ युवकों को शंका हुई। सभी ने हल्ला करने के साथ ही इसकी सूचना कल्याणपुर पुलिस को भी दी। थानाध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने गश्ती पार्टी को तुरंत मौके पर भेजा।

इधर, मुक्तापुर गांव के दर्जनों लोग बाइक से पुलिस के साथ बदमाशों का पीछा करने लगे। जिससे दो बाइक पर सवार बदमाश दो तरफ भागने लगे। लेकिन ग्रामीण व पुलिस ने पीछा जारी रखा। ग्रामीणों व पुलिस को लगातार पीछा करते देख मंजिल मुबारक चौक के समीप बदमाश एक बाइक छोड़ दिया। फिर युवक को नदी किनारे हाथ पैर बांध छोड़ने के बाद दूसरे बाइक पर सवार होकर बदमाश भाग निकले। बाद में अपहृत युवक किसी तरह दांत से बंधन खोल घर की ओर चल दिया। आसपास के गांव में पहुंच उसने अपने को अपराधियों द्वारा छोड़ दिये जाने की जानकारी दी। इसके बाद परिजन पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को भी दी। इस घटना को लेकर आसपास के क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चा है। थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि युवक के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें