Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsVillagers ban construction of poor road

ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण पर लगायी रोक

सिंघिया। सिंघिया-माहे पथ के निर्माण का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में छायी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 18 March 2021 05:11 PM
share Share
Follow Us on

सिंघिया।

सिंघिया-माहे पथ के निर्माण का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में छायी खुशी उस समय दूर हो गयी जब संवेदक को निर्माण कार्य में तय मानकों का उल्लंघन करते देखा। निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग से क्षुब्ध ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क निर्माण कार्य ही रोकवा दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक निर्माण कार्य में घटिया किस्म के बालू, सीमेंट, गिट्टी और छड़ का उपयोग कर रहा है। इस्के साथ ही न प्राक्कलन का पालन कर रहा है और न ही निर्माण के मापदंडों को ही पूरा कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क चौर होकर गुजरी है। लेकिन चौर के पानी के निकासी के लिए जरूरत के मुताविक सड़क में पुलिया का भी निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इससे किसानों को बरसात में जलजमाव की आशंका है। सड़क निर्माण रोकवाने के साथ ही ग्रामीणों ने डीएम व बीडीओ समेत अन्य संबंधित उच्चाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच कराने का आग्रह किया है। बीडीओ मनोरमा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें