वीसी ने गोराई घाट का किया निरीक्षण
डॉ. पीएस पाण्डेय, कुलपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि ने छठ की तैयारियों की समीक्षा के लिए बूढ़ी गंडक के गोराई घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने छठव्रतियों को समस्याओं से मुक्त रखने के लिए...
पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय ने मंगलवार को विवि परिसर स्थित बूढ़ी गंडक के गोराई घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छठ की तैयारियों की जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छठव्रतियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। इस दौरान कुलपति के सचिव अनिल शर्मा, संपदा पदाधिकारी डॉ. सीके झा, संपदा पर्यवेक्षक सीपी राय समेत छठ घाट निर्माण से जुड़े लोग मौजूद थे। इधर, बीडीओ रविश कुमार रवि, प्रभारी सीओ रोहन रंजन, महमदा के सरपंच प्रतिनिधि रंजीत झा आदि ने महमदा, पूसा पुल, बिरौली घाट, जानघाट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान घाटो की स्थिति को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।