लगन तेज होते ही सब्जी के भाव में आयी तेजी
वारिसनगर में शादी विवाह के मौसम में सब्जी की कीमतों में तेजी आई है। लोग बजट में कटौती करने को मजबूर हैं और कम दाम पर सब्जी खरीदने के लिए दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं। बाहरी सब्जियों की अधिक बिक्री के...
वारिसनगर, निज संवाददाता। शादी विवाह कका लगन तेज होते ही बाज़ार समिति स्थित सब्जी मंडी में सब्जी के भाव में काफी तेजी आ गयी। इससे शादी विवाह के लिए खरीदारी करने आये लोगों को अपने बजट में कटौती करने को विवश होना पड़ा। कम दर पर सब्जी लेने के लिए लोग एक दुकान से दूसरे दुकान का चक्कर लगा मोल भाव करने में लगे हुए थे। बताया गया कि सब्जी मंडी में लोकल सब्जी की जगह बाहर की सब्जी ही अधिक मात्रा में बिक रही थी। पंजाब के मटर व नासिक के टमाटर कका भाव काफी आम दिनों की अपेक्षा अधिक तेज था। बाजार समिति के गद्दीदार राजेश महतो, पुनीत, अशोक साह, शुभम सिंह, कृष्णा साह, धीरज कुशवाहा आदि ने बताया कि बाहरी सब्जी पटना के रास्ते आती है जिसके कारण भाव में ज्यादा तेजी आयी है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ से शिमला मिर्च व खीरा, नासिक से टमाटर, दिल्ली चंदानगर से गाजर, बनारस से चुकुन्दर व रांची से बींस बिहार में आता है। लगन में इसकी मांग सबबसे अधिक होती है। उन्होंने बताया कि लगन के कारण स्थानीय परवल व फूल कोभी का भाव भी आज काफी बढ़ा हुआ था।
भाव इस प्रकार रहा
प्रति पांच किलो मटर 400 रुपये , टमाटर 250 रुपये, खीरा 150 रुपये, परवल, गाजर, शिमला मिर्च व रांची कर बींस 250 रुपये, हरा मिर्च 125 रुपये बिक रहा था जबकि लोकल गोभी 150 रुपये, मूली 35 रुपये, धनिया पत्ता 150 रुपये, बैगन 90 से 150 रुपए था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।