श्री राम पर पुष्प वर्षा, बारात का गांवो में भव्य स्वागत
चकमेहसी के विदेहनगर डरोरी गांव में वैदेही विवाहोत्सव का 88वां महासम्मेलन मनाया गया। इस मौके पर माता सीता का मिथिला रीति रिवाज से कुमरन हुआ। श्रद्धालुओं ने कलाकारों के गीतों पर आनंद लिया और शुक्रवार को...
चकमेहसी, एक संवाददाता। चकमेहसी थाना अंतर्गत विदेहनगर डरोरी गांव में लोक कला संस्कृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित वैदेही विवाहोत्सव के 88वे महासम्मेलन में गुरुवार रात कुमरन का आयोजन किया गया। मिथिला रीति रिवाज से माता सीता का कुमरन हुआ। इस दौरान कई कलाकारों के गीतों पर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। शुक्रवार को मंदिर में पूजा अर्चना को भीड़ उमड़ी रही। मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु अपने बच्चो का मुंडन संस्कार के लिए भी पहुंचे थे। श्री राम की बारात भी नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। बैंड बाजा के साथ निकले बारात पर पुष्प वर्षा करने के साथ साथ लोगों ने आरती भी उतारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।