Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsVaidehi Wedding Festival Celebrated in Chakmehsi Honoring Poet Kapildeo Thakur s 32nd Death Anniversary

स्नेहलता के गीत मिथिला के घर-घर गाये जा रहे

चकमेहसी के डरोरी गांव में श्री राम जानकी मंदिर परिसर में वैदेही विवाहोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आशुकवि स्व. कपिलदेव ठाकुर की 32वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मुख्य अतिथि एमएलसी सर्वेश कुमार ने श्रद्धांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 18 Jan 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on

चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत डरोरी गांव में शुक्रवार को श्री राम जानकी मंदिर परिसर में वैदेही विवाहोत्सव युवा यज्ञ प्रबंध समिति के तत्वाधान में वैदेही विवाह संकृतन के रचियता आशुकवि स्व. कपिलदेव ठाकुर उर्फ स्नेहलता की 32 वी पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एमएलसी सर्वेश कुमार,नगर निगम समस्तीपुर के डिप्टी मेयर राम बालक पासवान,योगेंद्र झा,डॉक्टर रंगनाथ दिवाकर,प्रो. पीके झा प्रेम आदि लोगो ने मंदिर परिसर में लगे स्नेहलता के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इसके साथ आचार्य किशोर कुणाल के तैल्य चित्र पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।इसके बाद मुख्य अतिथि सहित समारोह में पहुंचे लोगो को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग चादर माला भेंटकर सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा की आशुकवि स्व. स्नेहलता मिथिला के विभूति थे। उनके द्वारा विदेहनगर डरोरी में शुरू किया गया वैदेही विवाहोत्सव करीब 88 वर्ष से हो रहा है। जिसको राजकीय दर्जा दिलाने के लिए वे प्रयासरत है। वही कहा कि स्नेहलता के रचित गीत मिथिलांचल में शुभ अवसरों जनेऊ,मुंडन, छठ, होली,वैवाहिक कार्यक्रम आदि अवसर पर घर घर गाया जाता है। मंच संचालन कृष्ण कुमार कन्हैया ने की। मौके पर कल्याणपुर भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा,विजय शंकर ठाकुर,दिनेश्वर ठाकुर,सुशील मालाकार,कृष्ण गोपाल शर्मा, कौशल किशोर ठाकुर ,कमलेश ठाकुर,रजनीश कुमार,राम नरेश ठाकुर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें