मुख्य्मंत्री के प्रगति यात्रा की प्रशानिक तैयारी जोरों पर
मुख्यमंत्री की 13 जनवरी को संभावित प्रगति यात्रा की प्रशासनिक तैयारी को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी कार्यक्रम
वारिसनगर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री की 13 जनवरी को संभावित प्रगति यात्रा की प्रशासनिक तैयारी को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच विभागीय कार्यों की तैयारी का जायजा लेने में जुटे हुए हैं। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। बीडीओ अजमल परवेज ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों का अवलोकन व शिलान्यास करेंगे। जेई अजीत कुमार दिवाकर ने बताया कि 24 एकड़ मे फैले तालाब सौंदर्यीकरण, आगंनबाड़ी केन्द्र, छतदार चबूतरा, स्टॉल आदि जगहों को चिह्नित कर कार्य किया जा रहा है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल का नजारा बदल गया है। शेखोपुर पंचायत में हर उस जगह को सुस्सजित किया जा रहा है जहां मुख्यमंत्री के जाने का कार्यक्रम है। स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र सहित सड़क को तेजी से दुरूस्त किया जा रहा है। प्रशासन की गाड़ियां हर एक दो घंटे पर गांव में पहुंच रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।