Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTwo thousand liters of fake diesel seized

दो हजार लीटर नकली डीजल किया जब्त

रोसड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के थतिया गांव से करीब दो हजार लीटर नकली डीजल बरामद करने के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 12 March 2020 04:58 PM
share Share
Follow Us on
दो हजार लीटर नकली डीजल किया जब्त

रोसड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के थतिया गांव से करीब दो हजार लीटर नकली डीजल बरामद करने के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

नगर इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी थतिया का रामकिशोर सिंह है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त आरोपी के घर छपेमारी की गई थी। जहां से प्लास्टिक के गैलन में रखे करीब दो हजार लीटर नकली डीजल मिले। इस क्रम में आरोपी के घर खड़ी एक मैजिक को जब्त किया गया है । पूछताछ में आरोपी में बताया कि उक्त डीजल बेगूसराय के बीरपुर के रवि रौशन ने उनके घर तक पहुंचाता था, जिसे वह खरीदते थे। इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में कहा है कि उक्त आरोपी के पास खनिज तेल खरीद/बिक्री से संबंधित अनुज्ञप्ति नहीं है। किरासन में केमिकल मिलाकर नकली डीजल व पेट्रोल बनाये जाने का बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा था । हालांकि पुलिस अब भी इस मामले में गहनता से जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें