Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरTwo other accused also surrendered in Shashi murder case

शशि हत्याकांड में दो अन्य आरोपितों ने भी किया सरेंडर

पटोरी बाजार निवासी शशिकांत शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपित मृत्युंजय कुमार के मंगलवार को व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में आत्मसमर्पण करने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 8 April 2021 03:36 AM
share Share

शाहपुर पटोरी। निज संवाददाता।

पटोरी बाजार निवासी शशिकांत शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपित मृत्युंजय कुमार के मंगलवार को व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में आत्मसमर्पण करने के बाद बुधवार को उसके भाई अजय कुमार एवं दुकान के स्टाफ राजा कुमार ने भी समस्तीपुर न्यायालय में सरेंडर कर दिया। तीन दिन पूर्व व्यवहार न्यायालय, समस्तीपुर द्वारा इस मामले के चार आरोपितों के विरुद्ध कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत किया था। आदेश की प्रति पटोरी पुलिस द्वारा सभी आरोपितों की दुकान एवं घर पर चिपकायी गयी थी। पटोरी के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पटोरी पुलिस द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही लगातार छापेमारी एवं न्यायालय द्वारा चार आरोपितों के विरुद्ध जारी कुर्की के आदेश के भय से इस मामले के मुख्य आरोपित मृत्युंजय ने मंगलवार को और उसके भाई व नामजद आरोपित अजय कुमार एवं मृत्युंजय के दुकान का स्टाफ राजा कुमार ने भी बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया। न्यायालय द्वारा दुकान के एक अन्य स्टाफ राकेश रजक की भी कुर्की के आदेश जारी किए गए हैं। अब तक राकेश की न तो गिरफ्तारी हुई है और न ही उसने न्यायालय में सरेंडर किया है। चार आरोपितों में तीन द्वारा सरेंडर किए जाने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसा निवासी मृत्युंजय की दुकान का स्टाफ एवं इस मामले के नामजद आरोपित राकेश भी न्यायालय में सरेंडर कर सकता है।

ज्ञात हो कि एक भूमि विवाद में हुई शशिकांत शर्मा हत्याकांड में पटोरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना के कुछ ही घंटे बाद नामजद आरोपित पटोरी बाजार निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त अमित कुमार चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया था। तीन दिन पूर्व व्यवहार न्यायालय, समस्तीपुर द्वारा इस हत्याकांड के चार आरोपितों क्रमश: मृत्युंजय, उसके भाई अजय, दुकान के स्टाफ राजा कुमार एवं राकेश रजक की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण कुर्की- जब्ती का आदेश जारी किया गया था। इसमें मृत्युंजय, अजय एवं राजा ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया परंतु राकेश अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें