संवेदक के पुत्र से पिस्तौल के बल पर दो लाख रुपए छीने
पटोरी थाना क्षेत्र में अशरफपुर सुपौल निवासी नवलकिशोर राय के बेटे सोनू से दो लाख रुपये लूटे गए। सोनू मजदूरों को भुगतान करने के लिए पैसे लेकर जा रहा था, तभी सफेद स्कॉर्पियों में सवार लोगों ने उसकी पिटाई...
शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी थाना अंतर्गत अशरफपुर सुपौल निवासी व संवेदक नवलकिशोर राय के पुत्र को पीटने के साथ कुछ लोगों ने दो लाख रुपये लूट लिया। संवेदक के जख्मी पुत्र का पटोरी अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहहा है। इस मामले में संवेदक ने पटोरी थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर के लिए दिये गये आवेदन में संवेदक ने कहा है कि वे वर्तमान में एएनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी में कंस्ट्रक्शन का कार्य करा रहे हैं। दो दिन पूर्व उनका पुत्र सोनू मजदूरों को भुगतान करने के लिए दो लाख रुपए लेकर कार्य स्थल पर आया परंतु वे वहां नहीं मिले। जिससे सोनू राशि लेकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में पटोरी-जंदाहा मार्ग पर पश्चिम दिशा से भारत सरकार लिखा आ रही एक सफेद स्कॉर्पियों पर सवार लोगों ने सोनू की बाइक रोक लिया। उसके बाद रॉड एवं डंडे से उसकी पिटाई की। बाद में पिस्तौल का भय दिखाकर उसके बैग में रखी राशि छीन ली। इस दौरान उनलोगों ने अपने पिता से रंगदारी देने की चेतावनी दी। कहा कि रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर देंगे। किसी प्रकार सोनू वहां से भाग कर अपने पिता के पास पहुंचा। जिसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी में भर्ती कराया गया। इस मामले में हसनपुर सूरत टारा निवासी राजा कुमार राय, अरुण कुमार एवं चंदन कुमार को नामजद आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है। जांचोपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।