Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTwo killed two injured in scooty and bike collision

स्कूटी व बाइक की टक्कर में दो की मौत, दो जख्मी

अनुमंडल के विद्यापतिनगर थाने के मलकलीपुर गांव में बुधवार को बीडीएनआर पथ पर स्कूटी व बाइक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो अन्य युवक भी जख्मी हो गये। मृतकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 29 July 2020 10:24 PM
share Share
Follow Us on

अनुमंडल के विद्यापतिनगर थाने के मलकलीपुर गांव में बुधवार को बीडीएनआर पथ पर स्कूटी व बाइक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो अन्य युवक भी जख्मी हो गये। मृतकों की पहचान दलसिंहसराय के गुदरी बाजार निवासी रामदयाल महतो के पुत्र रोहित कुमार व विद्यापतिनगर के मलकलीपुर के उमाशंकर सिंह के पुत्र ऋतिक कुमार उर्फ बिक्कु के रुप में की गई है।

विद्यापतिनगर थाने की पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेजा दिया। वहीं घायलों में शामिल दलसिंहसराय के गुदरी बाजार के दीपक कुमार के पुत्र उज्जवल कुमार व विद्यापतिनगर के मलकलीपुर के हेमंत कुमार सिंह के पुत्र कुंदन कुमार को प्राथमिक चिकित्सा के बाद दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिये रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार उज्जवल व रोहित स्कूटी से विद्यापतिनगर की ओर जा रहे थे। वहीं मलकलीपुर के ऋतिक व कुंदन बाइक से दलसिंहसराय की ओर आ रहे थे। रास्ते में दोनों बाइकों की सीधी टक्कर हो गई। इसमें रोहित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल लाया गया। यहां से रेफर किये जाने के बाद रास्ते में ऋतिक की भी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मृत एवं घायल युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। बाइकों की तेज रफ्तार ने दो युवकों की जान ले ली। थानाध्यक्ष शिवजी पासवान ने बताया कि दोनों मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें