Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTwo killed including Corona victim railway worker

कोरोना पीड़ित रेल कर्मी सहित दो की मौत

कोरोना पीड़ित रेल कर्मी सहित दो की मौत समस्तीपुर में कोरोना पीड़ित रेल कर्मी सहित दो लोगों की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 18 April 2021 11:30 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता

समस्तीपुर में कोरोना पीड़ित रेल कर्मी सहित दो लोगों की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार रेल मंडल के लेखा विभाग में कार्यरत कर्मी पिछले एक सप्ताह से कोरोना पीड़ित थे। जिनका इलाज रेलवे अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा था। लेकिन उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गयी। इसके बाद मेडिकल टीम के द्वारा विशेष चिकित्सा शुरु किया गया। लेकिन रविवार की दोहपर रेल कर्मी की मौत हो गयी। सीएमएस डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि एक सप्ताह से रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा था। इधर, गोला रोड में भी एक व्यवसायी की मौत पटना में इलाज के दौरान रविवार की सुबह हो गयी। उक्त व्यवसायी पिछले 15 अप्रैल को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गयी और समस्तीपुर से उसे पटना रेफर कर दिया गया। मृतक के दामाद ने बताया कि रविवार की सुबह पटना बाइपास के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक के पर मिस मैनेजमेंट के कारण मौत होने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें