दूरदर्शन पर दो घंटे स्कूली बच्चों ने की पढ़ाई
महामारी काल में लगातार स्कूलों की बंदी में खाली बैठे जिले के स्कूली बच्चों को दूरदर्शन पर सोमवार से पढ़ाई शुरू करायी गई। इसके लिए डीडी चैनल से...
समस्तीपुर निज संवाददाता
कोरोना महामारी काल में लगातार स्कूलों की बंदी में खाली बैठे जिले के स्कूली बच्चों को दूरदर्शन पर सोमवार से पढ़ाई शुरू करायी गई। इसके लिए डीडी चैनल से प्रसारण किया गया। पहले दिन जिले से करीब 45 फीसदी बच्चों ने इस ऑनलाइन मोड से पढ़ाई से लाभ ले पाए। बाकी बच्चों को या तो आज से होने वाली पढ़ाई के बारे में पूर्व से जानकारी नहीं मिली होगी या उनके पास अन्य समस्या रही होगी। वैसे, बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर इस पढ़ाई की निगरानी कर रही है। यह सभी स्कूलों से बच्चों की इस पढ़ाई के बारे में हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट लेगी। बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर के एपीओ रमण कुमार पासवान ने बताया कि सभी बच्चों के घर में टीवी की सुविधा अभी भी नहीं है। है भी तो बिजली की समस्या रहती है। कई बच्चों या उनके अभिभावकों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है, हैं भी तो नेट की समस्या रहती है। जिन बच्चों के अभिभावकों के पास ये मोबाइल हैं भी तथा नेट भी सही से काम करते हैं तो वे अपना मोबाइल बच्चों को नहीं देते। इन सब कारणों से सभी बच्चों की टीवी पर पढ़ाई करना बड़ी चुनौती है। फिर भी हमलोग उपलब्ध साधनों के बीच अधिक से अधिक बच्चों को इससे जोड़ने की कोशिश कराते हैं।
पहले चरण में जिले के नौंवीं से बारहवीं वर्ग के 226 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के एक लाख अस्सी हजार बच्चों को इस पढ़ाई से जोड़ना है। कोरोना महामारी के दौर में सरकारी स्कूलों के बच्चे पढ़ाई से दूर न हों इसके लिए पिछले साल की तरह इस बार भी यह यह क्लास शुरू की गई है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम की तैयारी की है। कक्षाओं के लिए डिजिटल पाठ्क्रम तैयार करने में तकनीकी सहयोग यूनिसेफ ने दिया है। हाई स्कूल शिक्षकों की मदद से विषय विशेषज्ञों ने इन कक्षाओं के लिए ई-कंटेंट तैयार किया है। क्लास नौ और दस सुबह 10 बजे से 11 बजे तथा क्लास 11 व 12 सुबह 11 बजे से 12 बजे निर्धारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।