Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTwo dead in Dulsingarai DCHC

दलसिंहसराय डीसीएचसी में दो लोगों की मौत

अनुमंडल अस्पताल स्थित डीसीएचसी में पिछले चौबीस घंटे के अंदर दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधक पूर्णेन्दु कुमार ने मौत की पुष्टि...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 22 May 2021 09:51 PM
share Share
Follow Us on
दलसिंहसराय डीसीएचसी में दो लोगों की मौत

दलसिंहसराय। अनुमंडल अस्पताल स्थित डीसीएचसी में पिछले चौबीस घंटे के अंदर दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधक पूर्णेन्दु कुमार ने मौत की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में विभूतिपुर के एक व बेगुसराय के मंसूरचक प्रखंड का एक मरीज शामिल है। मालूम हो कि डीसीएचसी में भर्ती मरीजों की संख्या पहले की तुलना में हाल में आधी या इससे भी कम हुई है। लेकिन इलाजरत संक्रमित मरीज या कोरोना के लक्षणवाले मरीजो की मौत पर विराम नहीं लगाया जा सका है।

कोरोना संक्रमित रिटायर्ड शिक्षक की दरभंगा में मौत

ताजपुर। ताजपुर के भेरोखड़ा पंचायत निवासी 75 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक की कोरोना से दरभंगा में मौत हो गयी। वे पहले से भी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक वे काफी दिनों से डाइबिटीज से पीड़ित थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें समस्तीपुर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां जांच में कोविड पॉजिटिव पाए जाने और स्थिति चिंताजनक होने पर डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें