रेल मंडल के टीटीई को मिलेंगी पीओएस मशीन
समस्तीपुर रेल मंडल ने अपने टिकट जांच कर्मियों (टीटीई) को भी हाईटेक बनाने की योजना बनायी है। डिजिटल इंडिया के दौर में अब ट्रेनों में टिकट जांच कर्मी नकद राशि के बदले डिजिटल प्रक्रिया अपनायेंगे। इस कड़ी...
समस्तीपुर रेल मंडल ने अपने टिकट जांच कर्मियों (टीटीई) को भी हाईटेक बनाने की योजना बनायी है। डिजिटल इंडिया के दौर में अब ट्रेनों में टिकट जांच कर्मी नकद राशि के बदले डिजिटल प्रक्रिया अपनायेंगे। इस कड़ी में समस्तीपुर रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुये टिकट जांच कर्मियों को पीओएस मशीन उपलब्ध करायेगी। हालांकि अभी केवल स्पेशल ट्रेन ही चलायी जा रही है, जिसमें केवल कंफर्म यात्रियों को ही इंट्री दी जाती है। लेकिन कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद ट्रेनों के सामान्य परिचालन की संभावना को देखते हुये इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी है। जिसके तहत टिकट जांच कर्मियों को अब पीओएस मशीन उपलब्ध करायी जायेगी। ताकि ट्रेन में पीओएस मशीन उपलब्ध रहने से यात्री नकद के अलावे अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आईडी आदि से निर्धारित राशि भुगतान कर अपना टिकट बनवा सकते हैं। पीओएस मशीन के प्रयोग से यहां यात्रियों को अपने यात्रा के दौरान नकद राशि रखने से भी मुक्ति मिलेगी। वहीं टिकट जांच कर्मियों को भी सहुलियत होगी।
मंडल में 40 पीओएस मशीन उपलब्ध
समस्तीपुर मंडल में फिलहाल पहले पेज में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 40 पीओएस मशीन उपलब्ध कराया गया है। सोमवार को मंडल वाणिज्य कार्यालय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों द्वारा टिकट जांच कर्मियों को बारी-बारी से पीओएस मशीन प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान टिकट जांच कर्मियों को पीओएस मशीन के प्रयोग से लेनदेने, डेली ट्रांजक्शन, समरी आदि निकालने की विधि बतायी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।