Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTruck Seized for Overloading Causes Traffic Jam in Warisnagar

छह माह से बालू लदा जब्त ट्रक सड़क पर, लगता है जाम

वारिसनगर में मथुरापुर थाना के सामने बालू लदा जब्त ट्रक जून से सड़क पर खड़ा है, जिससे वाहन चालकों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक के मालिक ने जुर्माना नहीं भरा और ट्रक को मुक्त करने की कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 25 Nov 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on

वारिसनगर, निज संवाददाता। बाजार समिति प्रांगण स्थित मथुरापुर थाना के सामने सड़क पर बालू लदा जब्त ट्रक जून महीने से ही सड़क पर खड़़ा हे। इससे सड़क संकरा हो जाने से प्रतिदिन वाहन चालकों को जाम का सामना करने को विवश होना पड़ता है। जाम के कारण बाजार समिति में खरीद बिक्री करने के लिए आने वाले लोगों को भी काफी कठिनाई उठानी पड़ती है। जानकारी के अनुसार जिला खान निरीक्षक पदाधिकारी ने ओवर लोडिंग के आरोप में 6 जून को मथुरापुर घाट पर बालू लदे ट्रक को पकड़ा था। जिसके बाद 03 लाख 35 हजार 820 रुपए का चालान काट ट्रक को सुरक्षित रखने के लिए मथुरापुर थाना के हवाले कर दिया था। लेकिन ट्रक के मालिक ने न जुर्माने का भुगतान किया और न ही ट्रक को मुक्त कराने के लिए अब तक कोई पहल ही की है। जिससेे ट्रक उसी अवस्था में बाजार समिति प्रांगण में सड़क पर ही लगा हुआ है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि कई बार ट्रक के माालिक की खोजबीन भी की गयी, लेकिन अबतक कोई चालान जमा करने नहीं आया। छह माह बाद भी ट्रक नहीं ले जाने पर पुलिस ट्रक पर संदेह भी जता रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें